BJP में हुआ Shivraj का अपमान! बिना नाम लिए Ajay vishnoi ने कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश में जब से मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है तब से बीजेपी में बगावत के सुर फूट ही रहे हैं. खासतौर से पाटन से विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई का विरोध तो बहुत मुखर है. विश्नोई लगातार तीन दिन से कुछ न कुछ ट्वीट कर रहे हैं. पर इस बार जो उन्होंने ट्वीट किया है उसे पढ़ कर कोई भी चौंक सकता है. विश्नोई ने साफ लिखा है कि हमारे नेता की बेइज्जती हो रही है. जिससे पार्टी का नुकसान हो सकता है. पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा. मुझे डर है कि कहीं बीजेपा का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की बेइज्जती से नाराज न हो जाए. उपचुनाव में इसका नुकसान हो सकता है. इस ट्वीट में विश्नोई ने किसी का नाम नहीं लिया. पर मतलब एकदम साफ है. यहां विश्नोई का इशारा मुख्यमंत्री शिवराज की तरफ नजर आ रहा है. ये खबरें तो पहले से ही आ रही हैं कि न मंत्रिमंडल विस्तार में और अब न विभागों के बंटवारे में शिवराज सिंह चौहान की कुछ चलने वाली है. सब कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया की मर्जी से हो रहा है. इसलिए शिवराज के पुराने साथी उनका ये अपमान सहन नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए विश्नोई ने शिवराज का नाम लिए बिना ये लिख दिया कि बीजेपी नए के चक्कर में अपने पुराने नेता का अपमान नहीं सहेगी. इससे पहले विश्नोई महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा पर भी ट्वीट कर चुके हैं और सिंधिया समर्थकों को विभाग देने पर भी सवाल उठा चुके हैं. अब देखना ये है कि विद्रोह की इस चिंगारी को शिवराज खुद दबा पाते हैं या फिर संगठन को ही ये जिम्मा संभालना पड़ सकता है.
#ajayvishnoitweetonshivraj #ajayvishnoitweet #mantrimandalvistar #shivrajcabinet #vibhagabantwara #mpnews #newslivemp #ajayvishnoi #scindiasamarthak

(Visited 109 times, 1 visits today)

You might be interested in