प्रभारी मंत्री तरुण भनोट गुरूवार को पहुंचे नरसिंहपुर

प्रदेश के वित्त मंत्री और नरसिंहपुर प्रभारी मंत्री तरुण भनोट गुरूवार को नरसिंहपुर पहुंचे……जहां जनपद मैदान में खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया गया…. जिसमें शामिल हुए हितग्राहियों को मंत्री जी ने लाभान्वित किया………साथ ही मंत्री भनोट ने अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा की सरकार बदली है,सरकार का सरदार भी बदल गया है….अब वह नहीं चलेगा जो पहले होता था ….अगर लापरवाही की तो सबके उपर कार्यवाही की जाएगीं…….वही सर्जिकल स्ट्रइक 2 पर वित्त मंत्री तरूण भनोट ने देश के सैनिको को सलाम करते हुए देश के सिपाहियो को का होंसला बढ़ाने की बात कही…वही उन्होनें कहा की देश की सेना के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए…….क्योंकी सरहद पर नेता नहीं सेना लड़ रही है….

(Visited 98 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT