PoK पर पाकिस्तान ने कि भारत को जवाब देने की कोशिश, पर लेने के देने पड़ गए।

भारत के कदम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। यह बौखलाहट इस कदर है कि खुद पाकिस्तान ने भारत की तरह ही चाल चलने की कोशिश की लेकिन पासा उलटा पड़ गया। आपको याद होगा कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने अपनी लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के साथ गिलगित और बालटिस्तान का मौसम भी बताया था। गिलगित और बाल्टिस्तान कश्मीर का वह हिस्सा है जो फिलहाल पाक अधिकृत यानि पीओके माना जाता है । तापमान बताने के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इसे इस रूप में देखा जा रहा है कि भारत बहुत जल्द अब पाक अधिकृत कश्मीर पर भी अपना अधिकार जमा आएगा । भारत के इस कदम का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने भी एक पैंतरा चला। पाकिस्तान रेडियो की तरफ से ट्वीट कर लद्दाख का मौसम बताया गया लद्दाख जो कि हिंदुस्तान का इलाका है । बस यही एक चूक हो गई इसमें पाकिस्तान वीडियो ने लिखा कि अधिकतम तापमान -4 डिग्री है और न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री है । पाकिस्तान शायद यह भूल गया कि माइनस 4 डिग्री माइनस 1 डिग्री से कम होता है। यानी पाकिस्तान रेडिओ ने अधिकतम तापमान को न्यूनतम तापमान से कम बताया। और बस इसके बाद पाकिस्तान का एक बार फिर मजाक बन गया शुरू हो गई ट्रोलिंग।

(Visited 131 times, 1 visits today)

You might be interested in