लद्दाख में चीनी और भारतीय सेना के बीच टकराव आम बात है. जो अक्सर होता है और उन्हीं के स्तर पर सुलझ जाता है. लेकिन इस बार मामला जरा गंभीर है. इतना गंभीर की देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुद इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है. खबर है कि सीमा पर चीन ने बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती कर दी है. और मोटर बोट भी तैयार कर ली हैं. चीन ने सीमा पर ये गंदा खेल उस वक्त शुरू किया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. उस वक्त चीन को सीमा पर भारत से पंगा लेने की सूझी है. चीन अभी नेपाल को भी भड़काने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में इस पूरे मामले पर डोभाल ने खुद नजर रखने का फैसला किया है. अगर चीन जरा भी चालबाजी या सीमा पर कोई नापाक हरकत करता है तो डोभाल के सख्त फैसले से तो सभी वाकिफ है. तय है कि वो भी एक्शन लेने से नहीं चूकेंगे.