जंगल से भटकर कर शहर पहुंचा हिरण ATM में घुसा. फिर लोगों ने किया ये हाल

क्या वन्यप्राणियों को भी एटीएम से रूपये निकालने की जरूरत पड़ती है. वैसे तो इसका जवाब ना में ही होगा. पर ये तस्वीर देखकर ऐसा लगेगा जैसे हिरण का बच्चा खुद पैसे निकालने चला आया है. हिरण का ये बच्चा काफी देर एटीएम मशीन के सामने ही खड़ा रहा. और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार लगती चली गई. कोई इसलिए एटीएम के बाहर खड़ा रहा कि कब ये रॉयल स्टेग बाहर निकले और उन्हें एटीएम यूज करने का मौका मिले. और कुछ हिरण के बच्चे को देखने के लिए बाहर खड़े रहे. बाहर जमा भीड़ को माजरा समझने में काफी देर लगी. दरअसल हिरण का ये बच्चा जंगल से भटकते हुए मंडला के नैनपुर शहर में जा पहुंचा. सड़क पर चलते हिरण को देख कुछ लोगों ने उसकी सेफ्टी के लिए उसे एटीएम में ही बंद कर दिया. जब तक हिरण का बच्चा एटीएम में रहा लोगों की भीड़ उसे देखने में जुटी रही. कुछ ही देर में वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर हिरण के बच्चे को बाहर निकाला और एम्बुलेंस में लेकर चले गए. माना जा रहा है कि ये हिरण का बच्चा नैनपुर के जंगल से भटकते हुए शहर तक पहुंचा होगा. जिसे वन विभाग की टीम वापस जंगल छोड़ेगी.
#deerinatm #mpnews #newslivemp #mandla #nainpur #deerrescue #vanvibhag

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in