अक्सर यह तो हम सभी को पता है कि अभी सर्दियों के दिन चल रहे है. और मौसम भी सुहाना है. अभी दिसंबर का महीना चल रहा है और इसी के साथ आप न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर एक्साइटेड भी हो जाएंगे. सर्दियों के लिए वकेशन प्लान करने का यही सही समय है. हो सकता है कि आप यह प्लान खुद बनाएं या फिर किसी ट्रैवल सर्विस की मदद लें. आपकी कुछ मदद हम भी कर देते हैं. हमने आपके लिए 5 जगह चुनी हैं जहां सर्दियों में घूमने का अनुभव बेहद शानदार होता है. सर्दियों में आप केरल, राजस्थान, गोवा, गुजरात या फिर कश्मीर घूमने का प्लान कर सकते हैं.
गोवा
गोवा हर किसी का फेवरेट बीच डेस्टिनेसन है. वैसे तो साल भर लोग इस जगह को पसंद करते हैं लेकिन दिसंबर में यहां की रौनक देखते बनती है. इसकी वजह है यहां क्रिसमस और न्यूईयर का जबरदस्त सेलिब्रेशन है.
केरल
पहाड़, बीच, बैकवॉटर्स, केरल में सबकुछ है. आपकी ट्रिप कोच्चि से शुरु होगी. कोच्चि के बाद आप मुन्नार जाएं. मुन्नार में आपको हरे-भरे चाय के बगान देखने को मिलेंगे. ठिक्कडी के जंगलों में एक रात गुजारिए और एक रात एलेप्पी के बैकवॉटर्स के बीच .
राजस्थान
यहां के रेगिस्तान को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय है दिसंबर. आप यहां 5 रात और 6 दिन का प्लान बनाकर जाएं. 2 रात जयपुर में, 1 रात जोधपुर में और 2 रात जैसलमेर में बिताना अच्छा होगा .
कश्मीर
कश्मीर का गुलमर्ग स्नोलवर्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है. इस ट्रिप में हम आपको 2 रात 3 दिन सिर्फ गुलमर्ग में ही बिताने की सलाह देंगे, क्योंकि यहां करने के लिए बहुत कुछ है. स्कीईंग, स्लेजिंग, स्नोस्कूटर जैसे स्पोर्ट्स से आपका जी नहीं भरेगा.
गुजरात
अगर गुजरात के पर्यटन की बात की जाए तो गुजरात के पर्यटन विभाग को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. भारत में गुजरात एक मात्र ऐसा राज्य है जहां अलग-अलग रुचियों के लोगों के मुताबिक घूमने की कई जगहें हैं.