Tejasvi और Tejpratap yadav में फिर ठनी. क्या टूट जाएगी लालू प्रसाद यादव की पार्टी.

बिहार में चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है. पर सत्ताधारी दल जेडीयू से लड़ने की जगह मुख्य विपक्षी दल राजद फिलहाल आपस में ही लड़ा जा रहा है. हालात ये है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और परिवार ही टूट की कगार पर आ गए हैं. वैसे तो कुछ ही दिन पहले तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया था कि वो तेजस्वी यादव के हर फैसले में उनके साथ हैं. अपने ट्वीटर पर लगातार तेजस्वी यादव को प्रमोट भी कर रहे हैं. और उन्हें पार्टी की तरफ सीएम पद का उम्मीदवार भी बता चुके हैं. पर अंदरखानों की खबर कुछ और है. जो ये कहती है कि लालू के दोनों लल्ला और पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. वैसे तो खटपट पहले से ही चल रही थी सब कुछ अच्छा बनाने की बार बार कोशिश की गई. कुछ कामयाबी भी दिख रही थी. पर अचानक करिश्मा राय की एंट्री ने सब खराब कर दिया. करिश्मा तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन हैं. बता दें कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप के तलाक की कार्रवाई चल रही है. इसलिए करिश्मा की एंट्री से तेजप्रताप खासे नाराज हैं. इस मामले में उन्होंने ट्वीट भी किया कि उनकी मर्जी की बगैर ऐश्वर्या के परिवार के किसी भी सदस्य को पार्टी में एंट्री कैसे दी गई. हालांकि अब ये ट्वीट तेजप्रताप की टाइम लाइन पर नजर नहीं आता. खबर है कि भाई तेजस्वी ने करिश्मा को पार्टी ज्वाइन कराने की स्ट्रेटजी समझाई जिसके बाद तेज प्रताप मान गए. हालांकि ये मान मनुहार कब तक चलेगी ये कहा नहीं जा सकता. क्योंकि तेजप्रताप का मूड स्विंग कभी भी हो सकता है. इसलिए लालू की पार्टी कब दो फाड़ हो जाएगी कहा नहीं जा सकता.
#tejpratapyadav #tejasviyadav #newslivenational #nationalnews #biharelection #bihar #rjd #rashtriyajantadal #nitishkumar #karishmarai

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in